बिलासपुर: पचपेड़ी इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. दूसरी तरफ उसकी मौत की खबर सुनकर गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र) में तैनात उसके पति CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. दोनों की मौत में महज 2 से 5 मिनट का अंतर था. बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों फोन पर बात कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के फोन पर बात कर रहे थे दोनों
मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दोनों फोन पर बात कर रहे थे. कुछ देर तक दोनों में बातचीत हुई. इसके बाद यामिनी ने खुद को फांसी लगा ली. इसकी जानकारी जैसे ही उसके पति चंद्रभूषण जगत को लगी उसने भी अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.


ये भी पढ़ें: टला बड़ा हादसा! लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित हुई Air india की फ्लाइट, 59 लोग थे सवार


साथ में किया गया अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलते ही पचपेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीआरपीएफ के जवान शनिवार सुबह जवान का शव लेकर उसके पैतृक गांव पहुंचे, जिसके बाद शनिवार को ही दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार साथ में किया गया.


जांच में जुटी पुलिस
दोनों ने सुसाइड क्यों किया, इस बात का पता नहीं चल सका है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. कॉल डिटेल्स भी चेक किए जा रहे हैं. आशंका है कि दोनों पति-पत्नी फोन से बात कर रहे थे और इसी दौरान दोनों ने आत्महत्या को लेकर बात की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस का तंज: पुरंदेश्वरी के साथ न रमन न कौशिक, बीजेपी बोली- अपना घर देखें


चार माह पहले हुई था शादी
कुकुर्दीकेरा निवासी चंद्रभूषण जगत CRPF की 113वीं बटालियन गढ़चिरौली में आरक्षक के रूप में पदस्थ था. चार माह पहले ही उसकी सरकंडा के लोधीपारा की रहने वाली यामिनी जगत से थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों साथ में रहे. फिर चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी पर गढ़चिरौली लौट गया था.


WATCH LIVE TV