Chhattisgarh news-बलरामपुर में नर्स ने हर पार कर दी. मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर का है, जहां वाड्रफनगर में गैना गांव से महिला शांति प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. प्रसव के दौरान महिला को अधिक रक्स्त्रान यानी ओवर ब्लीडिंग होने लगी, जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई. हालांकि अब महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल अस्पताल में प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग होने से ड्यूटी नर्स भड़क गई. नर्स ने प्रसव वार्ड गंदा हो गया कहकर महिला के परिजनों से बेड और फर्श धुलवाया. 


सफाई के लिए किया मजबूर 
महिला का परिजनों का कहना है इस स्थिति के दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्स अनिता मिंस और अनीता सिंह भड़क गईं और आग बबूला हो गई. दोनों नर्सों ने वार्ड में गंदगी का हवाला देते हुए महिला के परिजनों को वार्ड की सफाई करने के लिए मजबूर किया. जानकारी के अनुसार नर्स ने परिजनों से कहा कि साफ-सफाई करने के बाद ही अस्पताल से जाना. मजबूर परिजनों ने बेड और फर्श की सफाई की.


सफाई व्यवस्था का हाल 
महिला के परिजनों के अनुसार अस्पताल में साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं था. तनावपूर्ण स्थिति में अस्पताल स्टाफ संवेदनशील बना रहा. अस्पताल स्टाफ ने सफाई कर्मचारी से सफाई कराने की बजाय परिजनों से ही करवाई गई. 


जांच के बाद होगी कार्रवाई 
पूरे मामले में महिला के परिजनों ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है. परिजनों ने नर्स और अस्पताल स्टाफ को हटाने की मांग की. मामले में बीएमओ का कहना है कि परिजनों के माध्यम से पता चला कि स्टाफ नर्सों ने उनसे साफ-सफाई करवाई है. परिजनों और नर्सों का बयान लेकर जांच करवाई जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.