रायपुर: कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार लगातार कारगर कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आज सीएम बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने क्वॉरंटीन सेंटरों की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें: CORONA के बीच छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी, एम्स में प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल ट्रायल शुरू


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है सभी क्वॉरंटीन सेंटरों में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं और रह रहे लोगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखें कि लोग मास्क लगा रहें हैं या नहीं.


WATCH LIVE TV: