भोपाल:  मध्य प्रदेश को कोरोना संकट से बाहर निकालने के लिए शिवराज सरकार लगातार कवायद में जुटी है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग गुरु बाबा रामदेव से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर संवाद किया. इस दौरान मध्यप्रदेश की आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन और ट्रीटमेंट की रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं योग गुरु ने राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 2 करोड़ लोगों को काढ़ा बांटा जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीतियों ने पूरे विश्व को प्रेरणा दी है. जनता में जागरूकता फैलाने से कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेद क्षेत्र से भी सहायता ली जा रही है. हम प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री तरुण भनोट का सरकारी बंगला सील, नोटिस मिलने के बाद भी नहीं कर रहे थे खाली


सीएम शिवराज से बातचीत के दौरान योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास किया है. सरकार की कोशिशों से ही जनता को कोरोना की जंग से लड़ने में मदद मिल रही है.


WATCH LIVE TV: