आर.बी.सिंह परमार/टीकमगढ़ : कोरोना वायरस की वजह से देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आर्थिक सहायता की अपील की है,जिसका असर गांव-गांव तक पहुंचता दिखाई दे रहा है. टीकमगढ़ जिले के गांव कछौरा में दो नाबालिग स्कूली छात्र देश सेवा के लिए आगे आए हैं. उन्होंने पीएम केयर फंड में राशि देकर अपना अहम योगदान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों ने किया पीएम केयर फंड में दान
12 वर्षीय रूपेन्द्र और 14 वर्षीय भूपेंद्र राजपूत अपने गुल्लक में दो साल से जमा पैसे लेकर पलेरा थाना क्षेत्र की खजरी पुलिस चौकी पहुंचे और एएसआई चतुर सिंह को गुल्लक में रखे 3880 रुपये दिए.


नाबालिग बच्चों के हौसले को सलाम
बच्चों ने थाना प्रभारी को पैसे सौंपकर कहा कि यह पैसा हम लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में देना चाहते हैं, जिससे इसका उपयोग देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए किया जा सके. वहीं चौकी प्रभारी चतुर सिंह ने दोनों बच्चों के हौसले को सलाम किया. उन्होंने कहा कि हम ये राशि पीएम कोष में पहुंचा देंगे.


ये भी पढ़ें: 


पीएम केयर फंड में दे सकते हैं फंड
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सरकार ने इमरजेंसी फंड बनाने की घोषणा की है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से अपने सामर्थ्य के अनुसार अनुदान देने की अपील भी की है पीएम मोदी की अपील के बाद  दान के लिए कई लोग आगे आए हैं. कोई भी नागरिक या संस्‍थान इसके लिए pmindia.gov.in पर जा सकता है.



WATCH LIVE TV: