अपना पेट ही नहीं पालतीं बल्कि टैक्‍स भी भरती हैं इन देशों की सेक्‍स वर्कर, बदले में सरकार...
Advertisement
trendingNow12565527

अपना पेट ही नहीं पालतीं बल्कि टैक्‍स भी भरती हैं इन देशों की सेक्‍स वर्कर, बदले में सरकार...

Sex Worker legal in which Country: वेश्‍यावृत्ति समाज की काली सच्‍चाई है लेकिन दुनिया के तमाम देशों में वैध या अवैध रूप से यह चल रही है. कुछ देश ऐसे हैं जहां सेक्‍स वर्कर्स का काम करना वैध है और उन्‍हें वेश्‍यावृत्ति के लिए बाकायदा लाइसेंस दिया जाता है. 

अपना पेट ही नहीं पालतीं बल्कि टैक्‍स भी भरती हैं इन देशों की सेक्‍स वर्कर, बदले में सरकार...

Prostitution legal Country in World: अधिकांश देशों में सेक्‍स वर्कर्स की हालत बेहद गंभीर है. वे बेहद गरीबी में जीवन गुजारने को मजबूर हैं. समाज से तो वे त्‍याग्‍य हैं ही, सरकारों ने भी उन्‍हें भुला रखा है, जिस कारण उन्‍हें बुनियादी सुविधाएं भी मयस्‍सर नहीं हैं. वहीं दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जिनमें यूरोपीय और एशियाई देश भी शामिल हैं, जहां वेश्‍याव‍ृत्ति वैध है. इन देशों ने प्रोस्‍टीट्यूशन को कानूनी मान्‍यता दी हुई है और बाकी लोगों की तरह सेक्‍स वर्कर्स यहां टैक्‍स देती हैं. बदले में सरकार उन्‍हें सैलरी, पेंशन जैसे सामाजिक लाभों का इंतजाम करती है. आइए जानते हैं किन देशों में सेक्‍स वर्कर्स के काम को मान्‍यता दी गई है.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्‍यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्‍टर-नर्स, रुला देगी वजह

नीदरलैंड
 

नीदरलैंड में वेश्यावृत्ति एक कानूनी पेशा है. यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, तो वेश्यावृत्ति को सेल्‍फ एम्‍प्‍लायमेंट की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं. बल्कि इसे कारोबार की तरह माना जाता है और एक कारोबारी की तरह सेक्‍स वर्कर को खुद को नीदरलैंड के टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन में रजिस्‍टर करवाना पड़ता है. साथ ही टैक्‍स भी भरना पड़ता है. लेकिन यहां जबरन वेश्‍यावृत्ति कराना गैर-कानूनी है और यदि कोई किसी से ऐसा करवाए तो वह पुलिस में इसकी शिकायत करके मदद ले सकती है. नीदरलैंड के एम्सटर्डम शहर का रेड लाइट एरिया पूरी दुनिया में मशहूर है.

यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

जर्मनी

जर्मनी दुनिया के उन देशों में शुमार है, जहां वेश्यावृत्ति‍ को सबसे पहले कानूनी अधिकार दिया गया था. जर्मनी के वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत, वेश्यावृत्ति को एक सर्विस के तौर पर माना गया है. इस कानून का मकसद वेश्याओं की कानूनी और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाना था. इस कानून के तहत, वेश्याओं को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जैसे- स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, बेरोजगारी भत्‍ता, नर्सिंग देखभाल, दुर्घटना बीमा आदि. यहां सेक्‍स वर्कर्स अपनी कमाई का एक हिस्सा टैक्स के रूप में देते हैं और बदले में सरकार एक निश्चित समय के बाद उन्हें पेंशन देती है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 'बिहारी' पर क्यों मचा घमासान? वायरल Video के बाद पता चली कड़वी सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया

कंगारुओं के देश ऑस्‍ट्रेलिया में वेश्यावृत्ति‍ को लेकर कानून राज्य दर राज्य अलग-अलग हैं. कुछ इलाकों में इसे कानूनी मान्यता हासिल है, वहीं कुछ राज्यों में इसे गैरकानूनी माना गया है और सेक्‍स वर्कर्स पर जुर्माना भी लगाया जाता है. यहां वेश्यालयों के लिए लाइसेंस की व्यवस्था है. लेकिन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में वेश्यालय अवैध हैं. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक जगहों पर वेश्यावृत्ति के लिए आग्रह करने पर अधिकतम $750 का जुर्माना हो सकता है.

इसके अलावा ब्राजील, बेल्जि‍यम, ग्रीस, न्‍यूजीलैंड जैसे कई देश हैं जिनमें वेश्‍यावृत्ति वैध है.

Trending news