यहां दो बूंद पानी के लिए हुआ खूनी संघर्ष: आपस में भिड़े दो गांव के लोग, 1 की मौत 10 से ज्यादा घायल
पानी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दस के करीब घायल हुए हैं. ये मामला बंडा की बहरोल चौकी क्षेत्र का है. पढ़िए पूरी खबर...
सागर: दो गांव के लोगों में पानी के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. जिसमें लाठी-डंडों से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जबकि दोनों गांवों के करीब 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना बंडा थाना क्षेत्र की बहरोल चौकी के अंतर्गत आने वाले दोनों गांवों की है. घटना की सूचना पर बंडा थाना और बहरोल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें: एमपी से आए किसानों ने पलवल में हाइवे किया जाम, बोले- लड़ाई के लिए रणनीति जरूरी
बहरोल चौकी पुलिस ने बताया कि बजरेणा व ढांण गांव के दो गुटों के बीच रविवार दोपहर छिरारी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गांवों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई.
दस लोग घायल
इस दौरान ढांण गांव निवासी 50 वर्षीय खिलान यादव की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से घायलों को बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर चलते-चलते अचानक मुड़कर खाई में जा गिरा ट्राला, देखें दर्दनाक हादसे का यह VIDEO
ये भी पढ़ें: एक लौंग खाइए और इन बड़ी समस्याओं से पाइए निजात, यहां पढ़ें सेवन करने का तरीका
WATCH LIVE TV