रायपुर: देशभर में लॉकडाउन के बीच हर कोई जनता की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आज उन्होंने राजधानी रायपुर में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का भ्रमण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आश्रय स्थल पर पहुंचकर सीएम बघेल ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द जनता को जरूरी सामान मुहैया करवाएं.


आपको बता दें कि इस आश्रय स्थल में बांग्लादेश के एक व्यक्ति सहित 11 राज्यों के 205 लोगों को आश्रय दिया गया है, इनमें छत्तीसगढ़ के 121 लोग हैं, 11 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने निवास स्थल का पता नहीं है, यहां जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के रहने और भोजन का इंतजाम किया गया है.


ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बस-ट्रक ऑपरेटरों का बकाया टैक्स माफ करने का निर्णय


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बस-ट्रक ऑपरेटरों का 331 करोड़ का बकाया टैक्स, ब्याज व पेनाल्टी माफ कर दी गई है. इस बात का प्रस्ताव परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा रखा गया था जिसपर कैबिनेट ने द्वारा मंजूरी दी गई.


परिवहन विभाग द्वारा देश भर में लागू लॉकडाउन और भविष्य की व्यावसायिक स्थिति को देखेते हुए 31 मार्च 2013 तक बकाया टैक्स पेनाल्टी और ब्याज को पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया गया है. इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत बस और ट्रक आपॅरेटरों को लगभग 221 करोड़ रूपए का फायदा होगा.


WATCH LIVE TV: