भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत में ऊफान जारी है. विधानसभा की कार्यवाही को 10 दिन के लिए स्थगित किए जाने पर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. विपक्षी दल का कहना है कि कांग्रेस डर गई है, इसीलिए बहुमत परीक्षण नहीं कराया गया है. वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि उनके पास बहुमत है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाये, उन्हें रोका किसने है हम अपना बहुमत साबित कर देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार ने नहीं होने दिया फ्लोर टेस्ट, Corona का खतरा बता कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित


वहीं मंत्री ओमकार मरकाम ने भी विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा को जनता की चिंता नहीं है वह तो हर हाल में सत्ता चाहती है, वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री ने भी कोरोना सार्क देशों के साथ बैठक की है, मध्य प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए भी सदन स्थगित किया गया है.


आपको बता दें कि आज विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई थी. राज्यपाल लालजी टंडन के आदेश पर बहुमत परीक्षण होना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सत्र को 26 मार्च तक टाल दिया गया है. जिसे लेकर बीजेपी बिफरी हुई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से बहुमत परीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.


ये भी पढ़ें : फ्लोर टेस्ट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शिवराज सिंह चौहान ने दायर की याचिका


WATCH LIVE TV