मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा कि राज्यपाल के साथ उनका कोई पत्राचार नहीं हुआ है. कोरोना का हवाला देकर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं होने दिया. राज्यपाल लालजी टंडन ने 1 मिनट में बजट अभिभाषण खत्म कर दिया. उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और संविधान की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा. इसके बाद मीडिया के कैमरों को सदन के अंदर से हटा दिया गया.
सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर भाजपा ने हंगामा किया. संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने स्पीकर एनपी प्रजापति से कोरोना वायरस के खतरे का हवाला देकर विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित करने की सिफारिश की. स्पीकर एनपी प्रजापति ने उनकी बात मानते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का फैसला किया.
UPDATES
Madhya Pradesh Assembly session adjourned till 26th March, in view of #Coronavirus. pic.twitter.com/GsM2gvQXAk
— ANI (@ANI) March 16, 2020
11:39 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा कि राज्यपाल के साथ उनका कोई पत्राचार नहीं हुआ है. कोरोना का हवाला देकर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई. अब यह मामला कोर्ट में जा सकता है. भाजपा ने इसको लेकर हंगामा किया. भाजपा ने कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने की बात कहकर फ्लोर टेस्ट की मांग की. लेकिन स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित करने का फैसला किया.
11:29 AM: राज्यपाल लालजी टंडन ने 1 मिनट में बजट अभिभाषण खत्म कर दिया. उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और संविधान की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहकर अपने मंच से उठ गए. इसके बाद मीडिया को सदन से बाहर कर दिया गया.
Bhopal: Governor Lalji Tandon left shortly after Assembly proceedings began. He said, "All must follow the rules under the Constitution so that dignity of Madhya Pradesh remains protected." pic.twitter.com/07hJB556rJ
— ANI (@ANI) March 16, 2020
11:11 AM: मध्य प्रदेश के सियासी हालात पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी मौजूद हैं.
11:05 AM: राज्यपाल लाल जी टंडन विधानसभा में पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने उनकी आगवानी की.
#MadhyaPradesh Chief Minister Kamal Nath and other MLAs assemble at the State Assembly in Bhopal. https://t.co/0Q9qCmjOtS pic.twitter.com/9HOhGp9Gw5
— ANI (@ANI) March 16, 2020
11:02 AM: स्पीकर एनपी प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन की आगवानी की और उन्हें मंच तक छोड़ा. साथ में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह हाथ में हाथ डाले नजर आए.
11:00 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा में राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम' के उद्घोष के साथ कार्यवाही की शुरूआत हुई. राज्यपाल लालजी टंडन बजट अभिभाषण पढ़ना शुरू करेंगे.
10:58 PM: विधानसभा के अंदर पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान. कांग्रेस और भाजपा के विधायक भी विधानसभा के अंदर पहुंच गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों के पास जाकर उनका अभिवादन किया.
10:55 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को लिखे पत्र में आज फ्लोर टेस्ट नहीं कराने के दिए संकेत. स्पीकर और राज्यपाल की शक्तियों का किया पत्र में उल्लेख.
10:51 AM: कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी में लिखा,'हमारे विधायकों को जबरन बेंगलुरु में रोका गया है. उन्हें पैसों का लालच दिया गया है. अफसोस है कि राज्यपाल महोदय आपने मुझे लिखी चिट्टी में इसका जिक्र तक नहीं किया.
Madhya Pradesh: Former Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and BJP MLAs at the state Assembly in Bhopal. pic.twitter.com/Wm7wtZjjx4
— ANI (@ANI) March 16, 2020
10:48 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा. कहा ऐसी स्थिति में बहुमत परीक्षण कराना असंवैधानिक. संविधान के अनुच्छेद 163 (1) और अनुच्छेद 175 का दिया हवाला.
Bhopal: Congress MLAs arrive at the Madhya Pradesh State Assembly pic.twitter.com/9YFevqK3Go
— ANI (@ANI) March 16, 2020
Bhopal: Bharatiya Janata Party MLAs arrive at the Madhya Pradesh State Assembly https://t.co/jPHd19kwTn pic.twitter.com/oPSZeta2yU
— ANI (@ANI) March 16, 2020
10:43 AM: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे ऑपरेशन की बागडोर अपने हाथों में लिया है. मैरियट में ठहरे कांग्रेसी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से कमलनाथ ने मुलाकात की.
10:39 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के विधायक पहुंच गए हैं. राज्यपाल का बजट अभिभाषण होगा उसके बाद भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी.
WATCH LIVE TV