MP: सीएम ने प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर 10 अधिकारियों का किया चयन, जिलेवार करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने जिलेवार समीक्षा के लिए 10 IAS अधिकारियों का चयन किया है जो कोरोना के मद्देनजर निम्न जिलों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि इंदौर, भोपाल और उज्जैन की स्थिति की समीक्षा राज्य स्तर पर की जा जायेगी. सीएम ने सभी 10 IAS अधिकारियों को अलग- अलग जिले आवटित कर दिए हैं
भोपाल: मध्य प्रदेश कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इससे निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें-साहब हैं DIG तो ड्राइवर को डर काहे का, गांव में घुस कर बकरा मांगने लगा-फिर क्या हुआ?
मुख्यमंत्री ने जिलेवार समीक्षा के लिए 10 IAS अधिकारियों का चयन किया है जो कोरोना के मद्देनजर निम्न जिलों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि इंदौर, भोपाल और उज्जैन की स्थिति की समीक्षा राज्य स्तर पर की जा जायेगी. सीएम ने सभी 10 IAS अधिकारियों को अलग- अलग जिले आवटित कर दिए हैं.
इन अधिकारियों को सौंपे गए ये जिले
IAS मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया और ग्वालियर की समीक्षा करेंगे
नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा और सीहोर की समीक्षा करेंगे
रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच की समीक्षा करेंगे
दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी और बुरहानपुर की समीक्षा करेंगे
नितेश ब्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ और निवाडी की समीक्षा करेंगे
डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा और छिंदवाडा की समीक्षा करेंगे
मुकेश गुप्ता को सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट की समीक्षा करेंगे
पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी और सतना की समीक्षा करेंगे
कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर की समीक्षा करेंगे
बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा और शिवपुरी की समीक्षा करेंगे
यह अधिकारी सौंपे गये जिलों में कोविड-19 स्ट्रेटजी के अनुसार प्रतिदिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की स्वतंत्र समीक्षा करेंगे. साथ ही जन-प्रतिनिधियों, आमजन से टेलीफोन पर कोरोना संबंधी फीडबैक लेंगे और हर दो दिन में एक बार मुख्य सचिव को आवंटित जिलों की समीक्षा रिपोर्ट मेल पर भेजेंगे.
Watch LIVE TV-