भोपालः मध्य प्रदेश में बढते कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन लगातार सख्ती बरता रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर सीएम हाउस पर अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक अब हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा. जबकि प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों  में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छिंदवाड़ा में 7 दिन का लॉकडाउन 
बैठक में निर्णय लिया गया कि छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी सात दिनों तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जबकि शाजापुर शहर में बुधवार 7 अप्रैल की रात 8 बजे से अगले दो दिन के लिए टोटल  लॉकडाउन लगाया जाएगा. 


सरकारी कार्यालय शनिवार और रविवार को रहेंगे बंद 
सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय लिया कि अब प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन यानि (सोमवार से शुक्रवार) सुबह  10 से  शाम 6 बजे तक खुलेंगे. जबकि शनिवार और रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. 


ये भी पढ़ेंः इंदौर में 8 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 7 दिन आवाजाही बंद रहेगी, हेल्थ टीम निगरानी रखेगी


24 घंटे में मिले 4,043 मरीज 
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 4,043 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि कल 13 लोगों की मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 12% पहुंच गया है. अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 4086 लोगों की मौत हो चुकी है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब बड़वानी, उज्जैन और उमरिया में 100 से अधिक केस मिले हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक बार फिर जोर देकर कहा कि हम संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल  हुई तो लॉकडाउन लगाना अंतिम विकल्प होगा.


सावधानी बरतें लोग 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संबंध में जन-जागृति के लिए आरंभ किए गए 'स्वास्थ्य आग्रह' अभियान को मिले जन-समर्थन से मैं अभिभूत हूं. यह युद्ध समाज के सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता. राज्य शासन हरसंभव व्यवस्थाएं कर रहा है, पर समाज का सहयोग आवश्यक है. स्वास्थ्य आग्रह अभियान में सभी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, रहवासी संघों, व्यापार संघों, कर्मचारी संगठनों आदि का सहयोग और समर्थन मिला. कोरोना के विरूद्ध अभियान में जनता को सहभागी बनाने के लिए आरंभ की गई कोरोना वॉलेंटियर योजना में अब तक 34 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है. प्रदेश की जनता के इस सहयोग से यह स्पष्ट है कि सरकार और समाज साथ-साथ हैं। कोरोना हारेगा और मानवता जीतेगी. आप सभी लोग सावधानी बरतें.


ये भी पढ़ेंः MP के इन दो जिलों में लॉकडाउन का फैसला, जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी सब रहेगा बंद


WATCH LIVE TV