इंदौर में 8 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 7 दिन आवाजाही बंद रहेगी, हेल्थ टीम निगरानी रखेगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh879868

इंदौर में 8 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 7 दिन आवाजाही बंद रहेगी, हेल्थ टीम निगरानी रखेगी

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुधवार की कोरोना बुलेटिन में इंदौर में 866 कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई.  जिन आठ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है उनमें कोरोना केस ज्यादा हैं. इन क्षेत्रों के लिए विशेष अधिकारियों के दलों का गठन हुआ है. 

सांकेतिक तस्वीर.

इंदौर: इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के आठ क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. ये आठ कंटेनमेंट एरिया विजय नगर, सुदामा नगर, सुखलिया, नंदा नगर, खजराना, राजेंद्र नगर, स्कीम नं.78 और महालक्ष्मी नगर हैं. मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर जिले में लॉकडाउन और कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जाने संबंधी समस्त अधिकार जिला कलेक्टर को दिए जा चुके हैं. 

MP: दफ्तर में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, नियम तोड़ने पर कटेगी सैलरी

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुधवार की कोरोना बुलेटिन में इंदौर में 866 कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई.  जिन आठ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है उनमें कोरोना केस ज्यादा हैं. इन क्षेत्रों के लिए विशेष अधिकारियों के दलों का गठन हुआ है. संक्रमण की रोकथाम हेतु माइक्रो कंटेनमेंट एरिया के अंर्तगत आवागमन सीमित रहेगा एवं चिकित्सकीय तथा आपातकालीन आवाजाही जारी रहेगी. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा गठित दल सतत निगरानी करेगा.

"बेटे की शादी में मैंने सिर्फ 25 मेहमान बुलाएं थे" कलेक्टर की बात सुनकर चौंक गए आवेदक

इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. फ्रंट लाइन वर्कर्स की टीम इन इलाकों में सर्वेक्षण करेगी. सर्दी-खांसी और जुकाम, बुखार, खाने में स्वाद व महक नहीं आने वाले लोगों की पहचान करेगी. टीम नोडल आफिसर को रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी. समस्त टीम सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेगी और संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि के नजर आने पर आरआर टीम को सूचित करेगी. माइक्रो कंटेनमेंट एरिया की समयावधि 7 दिन रहेगी.

आपके घर के पास कहां लग रही है कोरोना वैक्सीन, कैसे करना है रजिस्ट्रेशन? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पता

आठ कंटेनमेंट जोन की जिम्मेदारी इन अफसरों को दी गई है
विजय नगर क्षेत्र के लिए आरएस मंडलोई, अक्षय मरकाम, राकेश गुप्ता व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन आठ की टीम बनाई गई है. सुदामा नगर के लिए प्रतुल सिन्हा, बीपीएस परिहार व मुख्य निरीक्षक जोन 14-15, सुखलिया व नंदानगर के लिए अभय बेड़ेकर, पराग जैन, निहित उपाध्याय व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन पांच, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन छह, खजराना के लिए आरएस मंडलोई, अक्षय मरकाम, अनिल राठौर व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 10, राजेंद्र नगर के लिए अभय बेडेकर, प्रतुल सिन्हा, बीपीएस परिहार व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 13, स्कीम नं. 78 व महालक्ष्मी नगर के लिए आरएस मंडलोई, अक्षय मरकाम, राकेश गुप्ता व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोन 7 तथा जोन 8 की टीम बनाई गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news