भोपाल: शिवराज सरकार ने IIFA अवॉर्ड को आयोजन में खर्च होने वाली राशि को कोरोना आपदा में खर्च करने की अपील की है. गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर हो रही समीक्षा बैठक में शिवराज चौहान ने निजी प्रायोजकों से कहा कि अगर इस आयोजन में खर्च होने वाली राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाता है, तो बड़ी संख्या में जनता को सहायता पहुंचाई जा सकती है. बता दें कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में IIFA के आयोजन को इंदौर शहर में करवाए जाने का फैसला हुआ था. पहले आयोजन 27 से 29 मार्च को किया जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर में होना था IIFA का भव्य आयोजन
गौरतलब है कि यह दूसरा मौका था जब IIFA अवार्ड के नाम से मशहूर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड का आयोजन भारत में होना था. इससे पहले साल 2000 में IIFA अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में हुआ था. अब तक IIFA अवॉर्ड यूएसए, यूके, चाइना, सिंगापुर, यूएई समेत विदेश के 19 शहरों में हुआ है. इस आयोजन की जानकारी देने के लिए खुद सुपर स्टार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस भोपाल पहुंचे थे. मुख्य समारोह को खुद सलमान होस्ट करने वाले थे, जबकि इनॉगरल परफार्मेंस कटरीना कैफी की थी.


हॉटस्पॉट्स को करें सील
मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव में उपचार के सर्वश्रेष्ठ काम किए जाएं. कोरोना मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले, ऐसी पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं. जिनमें भी कोरोना के लक्षण दिखें, वे तुरंत टेस्ट करवाएं. संक्रमित जिलों में चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट्स को पूरी तरह सील करें और वहां आवश्यक वस्तुएं, दूध, दवाईयां आदि की सप्लाई जिला प्रशासन के माध्यम से की जाए.
बता दें कि सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के कुल 46 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. यहां कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. जबलपुर के 8, ग्वालियर के 6, खरगोन-बड़वानी-छिंदवाड़ा के 5-5, देवास जिले के 4 क्षेत्र, होशंगाबाद के तीन, विदिशा-खंडवा के दो-दो, मुरैना-शिवपुरी-बैतूल-श्योपुर-रायसेन-धार का एक-एक इलाका हॉट स्पाट है, जिन्हें प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.


अच्छी खबर: ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के अधिकांश कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. इंदौर के ही 16 कोरोना मरीज आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. एक दिन बाद 10 और मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश की कोरोना-वायरस टेस्टिंग क्षमता 1050 प्रतिदिन हो गई है. टेस्टिंग किट्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. पीपीई किट्स भी पर्याप्त संख्या में प्राप्त हो रही हैं.