भोपालः देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन पहुंचायी जा रही है. जिसके बाद 16 जनवरी से लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज मिलनी शुरू हो जाएगी. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी इसे लेकर एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बोले सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दोनों वैक्सीन पूरी तरह से टेस्ट की गई हैं. हमारे वैज्ञानिकों ने उन्हें सभी पैमानों पर चेक किया है और उसके बाद ही उनके इस्तेमाल का फैसला किया गया है. दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं और दोनों में कोई अंतर नहीं है. दोनों शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती हैं और एंटीबॉडी बनाती हैं'. 


कोरोना वैक्सीन पर कांग्रेस को अविश्वास, बोली- पहले CM शिवराज और मंत्री लगवाएं, फिर जनता को दें


14 दिन में बनेगी शरीर में एंटीबॉडी
सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि 'वैक्सीन लगने के तुरंत बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज नहीं बनेंगी. वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज मिलेगी और इसके 14 दिन बाद एंटीबॉडीज डेवलेप होंगी. दो डोज लगवाना अनिवार्य है'. 


5 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन
एमपी में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है. वैक्सीन बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर पहुंची, जहां से उसे हर जिले में पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि शुक्रवार से वैक्सीन लोगों को लगनी शुरू हो जाएगी. अभी एमपी को वैक्सीन की पांच लाख डोज मिली हैं, जिन्हें अभी करीब 4 लाख 80 हजार हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा. 


BJP प्रदेश कार्यकारिणी में शिवराज का दबदबा बरकरार, सिंधिया समर्थक सिर्फ एक नेता को स्थान


एमपी सरकार ने राज्य में कुल 1149 वैक्सीनेशन पॉइंट बनाए हैं, जहां वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. सरकार ने 4 करोड़ 20 लाख वैक्सीन स्टोरेज का इंतजाम कर रखा है. ये वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज में रखे जाएंगे. जिन बॉक्स में इन्हें सप्लाई किया जाएगा, उसमें भी तापमान का खास ध्यान रहेगा. 


WATCH LIVE TV