बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, CM शिवराज का संदेश, `परेशान न हों, इस संकट से भी निकालूंगा`
बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में लगी फसल को खासा नुकसान हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर और ग्वालियर में बीती रात 26 मार्च से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है तो कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में लगी फसल को खासा नुकसान हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP के मुरैना में मिले कोरोना के दो संदिग्ध, 700 लोग किए गए होम आइसोलेट
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्ववीट कर किसानों के प्रति चिंता जताते हुए लिखा है, 'मेरे किसान भाइयों, प्रदेश के विभिन्न स्थानों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने का समाचार मिला है; मैं स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं. आप चिंता मत कीजिए, फसल के नुकसान को लेकर परेशान मत होइये. मैं संकट की हर घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं, इससे भी बाहर निकालकर ले जाऊंगा.'
आपको बता दें कि बीती रात से शुरू हुआ बारिश का ये दौर अगर लगातार जारी रहता है तो किसानों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित होगा. क्योंकि खेत में किसानों की फसलें तैयार हैं और लगातार बारिश होने से फसल पूरी तरह खराब होने की आशंका है. जिसके कारण किसानों की चिंताएं काफी बढ़ गई है.
Watch LIVE TV