मंदसौर:  जब-जब चुनावी मौसम आता है, तब-तब नेता अनोखे अंदाज में नजर आते हैं और आजकल तो बीजेपी नेताओं के अनोखे ही रंग देखने को मिल रहे हैं. जहां पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पानीपूरी खाते नजर आए, वहीं सिंधिया ने सियासी मैदान से क्रिकेट की पिच पर पहुंचकर जमकर चौके-छक्के लगाए. अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज भी जुदा-जुदा दिखे. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में घुटनों के बल बैठकर जनता का आभार जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: वोट के लिए 'घुटनों' पर बैठे शिवराज, Video हो रहा वायरल


दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुवासरा विधानसभा सिट के उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान वो मंच पर घुटनों के बल नीचे बैठ गए और मंदसौर-नीमच जिले की जनता को प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा, सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी कहा कि 2018 के चुनाव में बीजेपी को ज्यादा वोट मिले थे.  बस कुछ सीटों से पीछे रह गए थे उन्होंने कहा कि अगर वो चौथी बार सीएम बने हैं तो मंदसौर-नीमच जिले की जनता की वजह से, उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की. 


WATCH LIVE TV: