CM शिवराज ने ट्वीट कर धोनी को बताया युवाओं की ``हिम्मत``, कहा- `Its Never Too Late’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें सीएम ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा- महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है.
भोपाल: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर से उनके फैन्स दुखी हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें सीएम ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा- महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है. उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘Its Never Too Late’. #ThankYouDhoni
आपको बता दें कि लंबे समय से माही के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसको आज उन्होंने सच कर दिया है. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
ये भी पढ़ें-MP के कान्हा टाइगर रिजर्व में जब धोनी के सामने आ गया असली बाघ
धोनी के रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद कई फैन्स ने पीटिशन डालना भी शुरू कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही है. धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है. धोनी ने टेस्ट मैच में भी भारत को नंबर वन स्थान बनाया था.
Watch LIVE TV-