भोपाल :  मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर पसोपेश बरकरार है. कहा जा रहा था कि कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के काम का बंटवारा हो जाएगा. लेकिन आज होने वाली बैठक टाल दी गई. जिसके बाद काम का विभाजन फिर अटक गया. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विभागों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कल मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दूंगा. अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने में बीजेपी के नेता सफल हो गए हैं, इसीलिए शिवराज सिंह ने रविवार को बंटवारा करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: MP : उपचुनाव में प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस में मंथन, पूर्व मंत्री ने कहा-सिर्फ़ कांग्रेसियों को मिलेगा टिकट


आपको बता दें कि आज शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक होनी थी. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर हैं. इसीलिए बैठक को टाल दिया गया. हालांकि कहा ये भी जा रहा था कि विभागों के बंटवारे को लेकर शुक्रवार शाम तक केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से इशारा नहीं मिला था. देर शाम तक नेता केन्द्रीय नेतृत्व के जवाब का इंतजार करते रहे. लेकिन लिस्ट ना मिलने पर बंटवारा टल गया था.


watch live tv: