मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अधिकारियों की बैठक में एक सब इंजीनियर के मोबाइल फोन की घंटी बजना उसके लिए भारी पड़ गया. इंजीनियर पर इसके लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक हो रही थी. इसी दौरान सबगलढ़ नगर पालिका के सब इंजीनियर महेंद्र सिंह गर्ग के मोबाइल की घंटी बजने लगी. इस पर कलेक्टर प्रियंका दास ने इंजीनियर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. यह राशि रेडक्रास में जमा करानी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया गया है कि बैठक में मोबाइल फोन को साइलेंड मोड में रखने के निर्देश हैं, ताकि किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो. इसी के चलते जब सब इंजीनियर के मोबाइल की घंटी बजी तो उन पर जुर्माना लगाया गया. मुरैना राजधानी भोपाल से लगभग 400 किलोमीटर दूर है.