Watch: संजू सैमसन विकेट के लिए अंपायर से भिड़े, बवाली बना एक कैच, रिंकी पोटिंग भी तिलमिलाए
Advertisement
trendingNow12238917

Watch: संजू सैमसन विकेट के लिए अंपायर से भिड़े, बवाली बना एक कैच, रिंकी पोटिंग भी तिलमिलाए

DC vs RR: दिल्ली की टीम प्लेऑफ का टिकट काटने के लिए राजस्थान के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलने के लिए उतरी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन दिल्ली की जीत के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए. लेकिन जब दिल्ली को सैमसन का विकेट मिला तो सैमसन अंपायर से बहस करते नजर आए. 

 

Sanju Samson

DC vs RR: दिल्ली की टीम प्लेऑफ का टिकट काटने के लिए राजस्थान के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलने के लिए उतरी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन दिल्ली की जीत के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए. लेकिन जब दिल्ली को सैमसन का विकेट मिला तो सैमसन अंपायर से बहस करते नजर आए. दिल्ली के कोच रिकी पोटिंग सैमसन को देख तिलमिलाते दिखे. सैमसन थर्ड अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे, लेकिन अंत में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

क्या था पूरा मामला? 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 222 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. जिसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. एक छोर से लगातार विकेट गिरते नजर आ रहे थे. लेकिन दूसरे छोर से कप्तान सैमसन ने खूंटा गाढ़ लिया था और बेरहमी से दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई की. उन्होंने महज 45 गेंद में 8 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 86 रन बना लिए थे. 46वीं गेंद पर सैमसन ने एक दमदार शॉट खेलने का प्रयास किया. बाउंड्री लाइन पर खड़े शाई होप ने कैच लपका लेकिन वे बाउंड्री लाइन के काफी करीब अपना संतुलन बनाते दिखे. थर्ड अंपायर तक जब डिसीजन पहुंचा तो अलग-अलग कैमरा एंगल से देखा गया. अंत में सैमसन को आउट दिया गया.

रिकी पोंटिंग दिखे नाराज

मुकाबले के अहम मोड़ पर इस तरह से कैच आउट होने के बाद संजू सैमसन अंपायर्स पर नाराज नजर आए. सैमसन अंपायर्स से एक बार और चेक करने के लिए गुहार लगा रहे थे, इसके लिए उन्होंने अपने रिव्यू की भी मांग की. मैदान पर विकेट को लेकर सैमसन को बहस करता देख पोटिंग नाराज दिखे. अंत में सैमसन ने हार मानी और मैदान से बाहर चले गए. यह विकेट दिल्ली के लिए बड़ा ब्रेक थ्रू साबित हआ.

संजू के विकेट से फिसला मैच

संजू के विकेट के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने शिकंजा कस लिया. राजस्थान की तरफ से विकेटों की पतझड़ नजर आई. शुभम दुबे ने 25 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. जबकि रोवमैन पॉवेल भी मैच को फिनिश करने में नाकामयाब रहे. उन्होंने महज 13 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया. शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली ने मुकाबले को 20 रन से अपने नाम कर लिया.

Trending news