मुरैना: गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं. जहां बीजेपी ने पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया और पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं को गांधी के सपनों को साकार करना बताया. वहीं कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा को गंगाजल से नहलाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुरैना में कृषि राज्यमंत्री ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.  उन्होंने गांधी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आत्म निर्भर बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि देश सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए आत्म निर्भर हो जाएगा. महात्मा गांधी का यही सपना था जिसे प्रधानमंत्री पूर्ण करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: "सामाजिक जागरूकता ही सामाज के जानवरों से बचाएगी"- लोकसभा सांसद


वहीं बीजेपी द्वारा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि गांधी के हत्यारे गोडसे की पूजा करने वाले लोगों द्वारा स्पर्श किए जाने पर प्रतिमा अशुद्ध हो गई थी. कांग्रेस ने गांधी के सद्विचारों पर चलने का संकल्प लिया.


WATCH LIVE TV: