पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाने पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, पूछा- CM शिवराज कितनी बार रेड जोन जिलों में गए?
नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए बीजेपी को घेरा. सलूजा ने कहा कि जो भाजपाई कमलनाथ व नकुल नाथ को छिन्दवाड़ा से लापता बता रहे हैं वो यह बता दें कि इस महामारी में शिवराज बुधनी कितनी बार गये? कितने भाजपा के केंद्रीय मंत्री अपने इलाक़ों में गये?
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा में कमलनाथ के लापता होने वाले पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कोरोना महामारी मे बीजेपी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. वह दुष्प्रचार में लग गई है. उन्होंने बीजेपी से ही सवाल किए कि कोरोना संकट में शिवराज बुधनी और इंदौर कितनी बार गए?
नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए बीजेपी को घेरा. सलूजा ने कहा कि जो भाजपाई कमलनाथ व नकुल नाथ को छिन्दवाड़ा से लापता बता रहे हैं वो यह बता दें कि इस महामारी में शिवराज बुधनी कितनी बार गये? कितने भाजपा के केंद्रीय मंत्री अपने इलाक़ों में गये? अभी लॉकडाउन चल रहा है, सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. अपने क्षेत्रों में जनता से सम्पर्क में है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लगाए आरोप, बोले-चंबल एक्सप्रेस वे पर जनता से झूठ बोल रहे CM शिवराज
सलूजा ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज और उनके मंत्री तो प्रदेश के कोरोना प्रभावित एक बार भी रेड जोन जिले नहीं गए. सलूजा ने सिंधिया का नाम लिए उन पर भी तंज कसा. सलूजा ने कहा कि जो नये बने भाजपा नेता कहते थे कि ग्वालियर की जनता से हमारा 300 साल का नाता है, वो तो ग्वालियर में हुई दुखद मौतों पर 300 किलोमीटर दूर से बैठकर ही संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. उनसे भी ज़रा पूछ लो?
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में भाजपा ने कमलनाथ और नकुलनाथ के गायब होने के पोस्टर लगाए थे. उन्होंने पूछा था कि संकट की घड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद कहा हैं? इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है.