मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, साड़ी बांटने का वीडियो हुआ था वायरल
कांग्रेस कहना है कि इंदौर के सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है. जो कि प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से किया गया है. अचानक से इतनी ज्यादा संख्या में मतदाताओं का बढ़ना प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.
भोपाल: मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव द्वारा महिलाओं को साड़ियां बांटने के मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की है. कांग्रेस का कहना है कि ब्रजेंद्र सिंह यादव ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन पर मामला दर्ज कर मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को भी हटाने की मांग की है.
बिसाहूलाल के बाद अब मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव का साड़ी बांटते वीडियो वायरल
कांग्रेस कहना है कि इंदौर के सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है. जो कि प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से किया गया है. अचानक से इतनी ज्यादा संख्या में मतदाताओं का बढ़ना प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.
आपको बता दें कि ब्रजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में वे महिलाओं को साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर उन्होंने सफाई दी है. उनका कहना है कि जो वीडियो कांग्रेस द्वारा वायरल किया गया है, वह आचार संहिता से पहले जैन सामुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था.
प्याज के बाद अब हरी सब्जियों के बढ़े भाव, टमाटर हुआ लाल और मिर्च हुई तीखी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. सभी सीटों पर वोटिंग 3 नवंबर को होगी, जबकि रिजल्ट 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. उपचुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं.
Watch Live TV-