प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर के बीच पूर्व मंत्री और महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसकी जानकारी खुद साधौ ने ट्वीट के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं. वह भी अपनी कोरोना जांच करा लें और क्वारंटाइन होकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. मंगलवार को भी विजय लक्ष्मी साधौ विधानसभा में मौजूद थीं. उनके साथ साथ गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, बाला बच्चन, फुंदेलाल मार्को भी विधानसभा में मौजूद थे. 


ये भी पढ़ें-'आपदा को अवसर में बदलना कोई BJP से सीखे'- भाजपा के टीकाकरण अभियान पर कांग्रेस का तंज


कोरोना की चपेट में आने वाली ये कोई पहली मंत्री नहीं हैं. इससे पहले भी कई विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इतना ही नहीं सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कोरोना हो चुका है. साथ ही कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, गोपाल भार्गव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. 


हालांकि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुकी है और कई मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और विधायकों को वैक्सीन लग चुकी है.


Watch LIVE TV-