'आपदा को अवसर में बदलना कोई BJP से सीखे'- भाजपा के टीकाकरण अभियान पर कांग्रेस का तंज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh862981

'आपदा को अवसर में बदलना कोई BJP से सीखे'- भाजपा के टीकाकरण अभियान पर कांग्रेस का तंज

इसको लेकर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना कोई भाजपा से सीखे. मानक अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में फायदा उठाने के लिए भाजपा यह अभियान चला रही है और ऐसा करके वह चुनाव में फायदा उठाना चाहती है. 

कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल

राहुल मिश्रा/भोपाल: कोरोना टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा के अभियान की शुरुआत आज से हो गई है. यह अभियान 1 महीने तक चलेगा. अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुजुर्गों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी मंडल अध्यक्षों को सौंपी गई है. इसके लिए प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में एक कमेटी भी बनाई गई है. हालांकि भाजपा के इस अभियान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. 

सिंधिया के 'मेरी इतनी चिंता पहले कर लेते' बयान पर आंकड़ों के साथ कांग्रेस बोली, ''और कितनी चिंता करते..''

इसको लेकर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलना कोई भाजपा से सीखे. मानक अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में फायदा उठाने के लिए भाजपा यह अभियान चला रही है और ऐसा करके वह चुनाव में फायदा उठाना चाहती है. 

 

वहीं, कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि BJP आपदा में अवसर की तलाश कर रही है, तो कांग्रेस को सेवा करने से किसने रोका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बटोलेबाज़ी करती है. 

आमला और टीकमगढ़ विधायक को हाईकोर्ट का नोटिस, कारण सीएमएचओ की एक कुर्सी के दो दावेदार

बटोलेबाजी करने वालों को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने इन्हीं कर्मों की वजह से 70 वर्षों में हसिए पर चली गई है. क्योंकि कांग्रेस ने इतनों दिनों तक सिर्फ सत्ता की राजनीति की है, सेवा कि नहीं. अब भी वक्त है कांग्रेस के लोग सुधर जाएं.

'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO

वीक Mobile सिग्नल से हैं परेशान! पता करिए, कहीं आस-पास में ये मशीन तो नहीं लगी है 

WATCH LIVE TV-

Trending news