भोपालः राहुल गांधी ने हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने को लेकर बयान दिया था. जिस पर मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रही हैं. ताजा मामले में कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी में जाकर सिंधिया बैकबेंचर हो गए हैं. जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस वाले पछता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रवादी नेता बताया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब कांग्रेस पछता रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने उन्हें भोपाल में घर तक अलॉट नहीं किया. रघुनाथ शर्मा ने कहा कि सिंधिया ने ही मेहनत करके सरकार बनाई लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को बनाया गया. भाजपा में सिंधिया का भविष्य उज्जवल है. 


कांग्रेस ने कही ये बात
पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी ने पहले पोस्टर से गायब किया फिर पार्लियामेंट में आखिर में बिठाया,अब बंगाल स्टार प्रचारक नही बनाया...बीजेपी ने सिंधिया को बैकबेंचर बना दिया है. इसलिए कांग्रेस को दुख हो रहा है. बीजेपी में सिंधिया पार्षद से भी नीचे हैं.


राहुल गांधी ने दिया था बयान
राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में कहा था कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ होते तो वह मुख्यमंत्री बन गए होते लेकिन बीजेपी में वह बैकबेंचर बनकर रह गए हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर सिंधिया ने कहा था कि अगर राहुल गांधी मेरे कांग्रेस में रहते हुए भी इतनी चिंता करते जितनी आज कर रहे हैं तो स्थिति कुछ और होती.