भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में कई मुद्दे गूंज रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी इन्हीं मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. वहीं इस तीखी बहस में एक और मुद्दा जुड़ गया है. कांग्रेस नेता के  भूखे नंगे वाले बयान को लेकर अब राजनीति गरमा रही है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर बरसने के साथ-साथ इसे भुनाना शुरू कर दिया है. शिवराज सिंह के बाद अब बीजेपी दूसरे नेता भी कांग्रेस पर बरस रहे हैं. जिससे पार्टी पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज के बारे में गलत बयानबाजी की है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. गुप्ता ने कहा कि जिनके बच्चे अमेरिका में पढ़ते हैं वे भूखे नंगे नहीं होते, जो दूध भी दूध से धोकर बेचते हैं, वो भूखे नंगे नहीं होते. 


आपको बता दें कि उपचुनाव में सभा को संबोधित करने के दौरान मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए है. हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति है. 


ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का विवादित बयान - शिवराज को भूखे-नंगे घर का बताया, तो कमलनाथ को दूसरे नंबर का अमीर कहा


कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर सीएम शिवराज ने भी पलटवार किया था. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ''हां मैं भूखा-नंगा हूं. कमलनाथ उद्योगपति हैं. मैं जनता को प्रणाम करता हूं.''इसके अलावा शिवराज सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वो कहते हैं मैंने घुटने टेक दिए, जेब में नारियल की बात कही जा रही है. नारियल नहीं तो क्या शैम्पेन रखूं. 


WATCH LIVE TV: