कांग्रेस नेता के बयान शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि हां हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ.
Trending Photos
भोपाल: प्रदेश के उपचुनाव में नेता अपनी मर्यादा को पार करने में लगे हुए हैं. अब उपचुनाव में सभा को संबोधित करने के दौरान मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए है. हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति है.
राजनाथ आएंगे, सांवेर में गूंजेगा `राफेल`, कांग्रेस ने कहा- फिर भी सीट की `सुरक्षा` नहीं कर पाएंगे
इस बयान पर मध्यप्रदेश बीजेपी व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा ने कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है. वे तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए है. गरीब और गरीबी को वे क्या समझेंगे.
एमपी बीजेपी का पलटवार
यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच।
एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है?
वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो।
ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया। pic.twitter.com/O0ouHG9DXo
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 12, 2020
शिवराज ने भी जवाब दिया
हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ।
हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ।
गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ।
गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ। https://t.co/i4nBZGwFS3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 12, 2020
WATCH LIVE TV