कांग्रेस नेता का विवादित बयान - शिवराज को भूखे-नंगे घर का बताया, तो कमलनाथ को दूसरे नंबर का अमीर कहा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh764296

कांग्रेस नेता का विवादित बयान - शिवराज को भूखे-नंगे घर का बताया, तो कमलनाथ को दूसरे नंबर का अमीर कहा

कांग्रेस नेता के बयान  शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि हां हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ. 

ब मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर

भोपाल: प्रदेश के उपचुनाव में नेता अपनी मर्यादा को पार करने में लगे हुए हैं. अब उपचुनाव में सभा को संबोधित करने के दौरान मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए है. हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति है. 

राजनाथ आएंगे, सांवेर में गूंजेगा `राफेल`, कांग्रेस ने कहा- फिर भी सीट की `सुरक्षा` नहीं कर पाएंगे

इस बयान पर मध्यप्रदेश बीजेपी व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा ने कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है. वे तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए है. गरीब और गरीबी को वे क्या समझेंगे.

एमपी बीजेपी का पलटवार

शिवराज ने भी जवाब दिया

WATCH LIVE TV

Trending news