भोपालः किसान आंदोलन पर मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने जहां कृषि कानूनों की जानकारी देने के लिए जगह-जगह चौपाल लगाने की शुरुआत की है. तो कांग्रेस भी अब बीजेपी को उसी की रणनीति से घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस भी अब प्रदेश में जगह-जगह किसानों को जागरूक करने के लिए किसान सम्मेलन आयोजित करेगी जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों की खामियां किसानों को बताएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस व्यापक स्तर पर चलाएगी अभियान
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा किसानों को गुमराह करने में जुटी है. जिस प्रकार से  देश के अंदर काले कानून को लागू करके गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस उसे कभी सफल नहीं होने देगी. इसलिए अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस किसान सम्मेलन आयोजित करेगी और सही जानकारी प्रदेश ही नहीं देशभर के किसानों को पहुंचाई जाएगी. कुणाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता किसानों को कृषि कानूनों की खामियां बताएगा.


ये भी पढ़ेंः MP: कृषि मंत्री का विवादित बयान- "कुकुरमुत्ते की तरह उगे किसान संगठन, विदेशों से हो रही फंडिंग"


हर प्लेटफार्म पर चलेगा कांग्रेस का जागरूकता सम्मेलन
कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी जागरूकता के नाम पर झूठ फैलाने का काम कर रही है, लेकिन इस कानून को रद्द करने के लिए किसानों तक पूरी जानकारी पहुंचाई जाएगी. इसके लिए कांग्रेस, किसान सम्मेलन का आयोजन न केवल हर जिले में करेगी. बल्कि सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी अभियान चलाएगी और जनता को सच्चाई बताएगी. कुणाल चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर कांग्रेस यह आयोजन करेगी.


बीजेपी लगा रही किसानों के साथ चौपाल
दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश में कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें मंत्री से लेकर विधायक तक गांव-गांव जाकर चौपाल लगा रहे है और किसानों को कृषि कानून के सुधार और उससे होने वाले फायदों की जानकारी दे रहे हैं. बीजेपी पूरे प्रदेश में यह अभियान चला रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल खुद अब तक कई जगहों पर चौपाल लगा चुके हैं.


अभियान का जवाब अभियान
बीजेपी ने किसान चौपाल अभियान शुरू किया तो कांग्रेस भी किसान सम्मलेन की शुरूआत करेगी. यानि अभियान का जवाब कांग्रेस अब अभियान से देने की तैयारी में जुटी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसान सम्मलेन की तैयारियां शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ेंःपूर्व कृषि मंत्री का बयान- अर्बन नक्सल और टुकड़े-टुकड़े गैंग दे रहा किसान आंदोलन को बढ़ावा


खुलकर सामने आई कांग्रेस की कलहः कांग्रेस विधायक बोले- कमलनाथ के इस फैसले से हारे उपचुनाव


ये भी देखेंः भाषण के दौरान सोते रहे BJP विधायक, वीडियो वायरल


झाड़ियों के बीच से दहाड़ मारते निकला बाघ, पर्यटकों की गुम हुई​ सिट्टी-पिट्टी, देखें VIDEO


WATCH LIVE TV