भोपाल: मजदूरों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने पलटवार किया है. उन्होंने सीएम शिवराज को उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश सीमा पर जाकर मजदूरों का हाल देखने की नसीहत दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि 'लॉकडाउन में बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी प्रवासी मजदूरों पर राजनीति ना करें उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश की सीमा पर जाकर मजदूरों के हाल देखें, मध्य प्रदेश में कोरोना तो संभल नहीं रहा'


आपको बता दें कि मजदूरों के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था उन्होंने लिखा ‘प्रियंका जी, संकट की इस घड़ी में अपनी निकृष्टतम राजनीति के लिए मजदूरों को मोहरा मत बनाइए उनकी हाय लगेगी. उनके साथ-साथ यह देश और दुनिया भी आपकी कथनी और करनी में अंतर को साफ-साफ देख रही है. छल नहीं, सेवा कीजिए, यही सच्ची राजनीति है’.



सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने और दूसरे राज्यों के श्रमिक भाइयों को उनके घरों एवं राज्यों तक पहुंचवाने के लिए हम एक हजार से अधिक बसें रोज चलवा रहे हैं. देश के दूसरे राज्यों में फंसे अपने 4.5 लाख मजदूर भाई-बहनों को अब तक ट्रेनों और बसों से हम उन्हें उनके घर पहुंचा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: बंगला पॉलिटिक्स: कांग्रेस ने BJP पर लगाए आरोप, कहा-जो सरकार में मंत्री नहीं उन्हें क्यों दिया बंगला?


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा प्रियंका जी, अगर आपको सच में श्रमिकों की मदद करनी है, तो मध्यप्रदेश आइए। हमारे यहां की व्यवस्थाएं देखिए, सीखिए, उससे आपको मदद मिलेगी. मध्य प्रदेश की धरती पर आपको कोई मजदूर भूखा, प्यासा और पैदल चलता हुआ नहीं मिलेगा। हमने कारगर इंतजाम किए हैं.


WATCH LIVE TV: