शिवराज के `कोरोना` वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- 2 गज की दूरी के साथ जनता करेगी `गद्दारों` की सफाई
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान को बताना चाहता हूं कि उपचुनाव में जनता कोरोना की गाइडलाइन पालन करेगी और गद्दारों की 2 गज की दूरी बनाकर सफाई करेगी.
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस पार्टी को कोरोना वायरस बताए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने सैयद जफर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार यह कहती आ रही है कि शिवराज और उनकी सरकार इस करोना की महामारी में भी अवसर ढूंढ रही है. सत्ता बचाने के लिए सीएम को प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और बेड की कमी की चिंता नहीं दिखाई दे रही है. ना ही सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान दिया जा रहा है. लेकिन चुनाव किस तरह जीते और सत्ता बची रहे यह सरकार को जरूर दिखाई दे रहा है.
CM शिवराज ने कांग्रेस को बताया 'कोरोना', कहा- हाथ सैनिटाइज कर 'उपचुनाव' में साफ कर देना
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान को बताना चाहता हूं कि उपचुनाव में जनता कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेगी और गद्दारों की 2 गज की दूरी बनाकर सफाई करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता उपचुनाव बाद बता देगी. प्रदेश में विकास किसने किया है.
आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को कोरोना वायरस बताया था. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,''मेरे प्रिय दोस्तों मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले हैं. हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है. इसलिए ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है.
MP में प्लास्टिक मल्चिंग फिल्म के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला, विभाग ने बैठाई जांच
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की डेट 29 सितंबर को घोषित की जाएगी. संभवत इसी दिन से पूरे प्रदेश में आचार-संहिता भी लागू हो जाएगी.
Watch Live TV-