MP में प्लास्टिक मल्चिंग फिल्म के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला, विभाग ने बैठाई जांच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh754767

MP में प्लास्टिक मल्चिंग फिल्म के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला, विभाग ने बैठाई जांच

मामले में उद्यानिकी विभाग के उप सचिव श्रीकांत भनोट ने सभी संभाग कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच करने को कहा है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में ''नमामि देवी नर्मदे'' के बाद उद्यानिकी विभाग में एक और 40 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. बताया जाता है कि टमाटर सहित अन्य फसल उत्पादन के लिए खेतो में बिछाई जाने वाली प्लास्टिक मल्चिंग के नाम पर यह घोटाला किया गया है. हालांकि शिकायत मिलने पर विभाग ने मामले जांच बिठा दी है. 

उज्जैन: मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी ट्रॉले से टकराई, 4 की मौत, 8 घायल

मामले में उद्यानिकी विभाग के उप सचिव श्रीकांत भनोट ने सभी संभाग कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच करने को कहा है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. जानकारी के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि सभी जिलों के किसानों को प्लास्टिक मल्चिंग फ़िल्म की फर्जी बिलों पर इंदौर की ज्योति इंटरप्राइजेज से खरीदी की गई है.  

fallback

विभाग की तरफ से तथ्यों के साथ की गई शिकायत में कहा गया है कि उद्यानिकी अधिकारियों ने इंदौर की कंपनी से मिलकर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और संरक्षित खेती योजना में फर्जी बिल, फर्जी चालान, फर्जी क्रेडिट नॉट और किसानों के फर्जी बैंक स्टेटमेंट लगाकर अनुदान में करोड़ों का घोटाला किया है.

सिंधिया BJP में गए तो अब माधव राव Scindia की पुण्यतिथि मनाएगी कांग्रेस, क्या वोटों का ध्रुवीकरण है?

क्या होता प्लास्टिक मल्चिंग? 
जब खेत में लगाए गए पौधों की जमीन को चारों तरफ से प्लास्टिक फिल्म द्वारा अच्छी तरह ढक दिया जाता है, तो इस विधि को प्लास्टिक मल्चिंग कहा जाता है. इस तरह पौधों की सुरक्षा होती है औऱ फसल उत्पादन भी बढ़ता है. बता दें कि यह फिल्म कई प्रकार और कई रंग में उपलब्ध होती है.

Watch Live TV-

Trending news