MP: बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाने के लिए कांग्रेस का ‘रिस्की’ स्टंट
कांग्रेस ने रतलाम में बीजेपी सांसद गुमान सिंह को काले झंडे दिखाने के लिए जोखिम भरा स्टंट भी कर डाला.
रतलाम: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच इन दिनों प्रदर्शनों की होड़ लगी हुई है. जहां बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतर आई है. इसी होड़ में कांग्रेस ने रतलाम में बीजेपी सांसद गुमान सिंह को काले झंडे दिखाने के लिए जोखिम भरा स्टंट भी कर डाला.
दरअसल, रतलाम में बीजेपी सांसद गुमान सिंह कमलनाथ सरकार के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निकले थे. इस दौरान रास्ते में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस नेता फोरव्हीलर पर सवार होकर बीजेपी सांसद का पीछा करते रहे. जैसे ही बीजेपी सांसद के ड्राइवर ने गाड़ी आगे निकाली. वैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी गाड़ी को रेस देना शुरू कर दिया.
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सांसद गुमान सिंह को काले झंडे दिखाने के लिए गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाया. इस दौरान अगर कोई बड़ा हादसा होने की भी संभावना थी. किसी दूसरे वाहन से कांग्रेस की गाड़ी की भिड़ंत भी हो सकती थी. पुलिस ने भी कांग्रेस नेताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाने के लिए गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाते रहे.