शैलेंद्र सिंह/ग्वालियर: आमतौर पर पुलिस थानों में लड़ाई झगड़े के मामले पहुंचते है, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा मामला पुलिस थाना पहुंचा जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यह मामला है टाउनशिप में रहने वाली महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष के 12 वर्षीय बेटे को कुत्ते के काटने का और वह भी टाउनशिप के मैनेजर के पालतू कुत्ते ने काटा है. जिसकी शिकायत कांग्रेस नेत्री ने पुलिस में की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधिया को हराने के बाद पहली बार उनके साथ एक मंच पर दिखे गुना MP केपी यादव, लेकिन बनी रही 6 सीट की दूरी


बेटे को हुए गंभीर घाव
ग्वालियर की आधुनिक टाउनशिप विडंसर हिल्स में रहने वाली कांग्रेस नेत्री के बेटे को पार्क में खेलते समय कुत्ते ने काटा, जिससे शरीर पर कई जगह गहरे घाव हो गए है. बेटे की हालत को देखकर ही पुलिस में शिकायत की गई है.


दो लोगों पर की एफआईआर
महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुचि गुप्ता ने सिरोल थाना में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में कहा गया है कि हम हर महीने मेंनटेंस के नाम पर 2200 रुपये मैनेजर अजय मिश्रा और भूपेंद्र गुर्जर को देते है, जिन्होंने इस डॉग को पाल रखा है.


VD शर्मा का बयान, अवॉर्ड वापसी गैंग से अवॉर्ड छीन लेना चाहिए


कुत्ते को जानबूझकर दौड़ाया
महिला का आरोप है कि अजय और भूपेंद्र ने मेरे बेटे के पीछे अपना कुत्ता दौड़ा दिया, कुत्ते ने उनके इशारे पर ही मेरे बेटे को नोंच डाला. जिससे उसके छाती, कमर पर घाव हो गए है.


WATCH LIVE TV