छत्तीसगढ़ में बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, 40 लोगों की रिपोर्ट्स आई पॉजिटिव
शुक्रवार 22 मई को आई कोरोना जांच की रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 110 हो गई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार 22 मई को आई कोरोना जांच की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 110 हो गई है. इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव केस बालोद में हैं. बलोद में इस वक्त 18 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कई लोगों की रिपोर्ट्स आज आने वाली हैं. राज्य में अबतक 62 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-MP: निवाड़ी कलेक्टर ने खड़े किए हाथ बोले- मैं लॉकडाउन का पालन कराने में असमर्थ
आपको बता दें कि कल दोपहर तक राज्य में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिनमें से 13 मरीज कोरबा, 2 कांकेर और 1 मरीज बेमेतरा का था.
Watch LIVE TV-