रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना वायरस ने राजभवन में दस्तक दे दी है, 15 सुरक्षाकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मच गया है. हालांकि राज्यपाल अनुसुइया उइके की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: CM बघेल ने दी आदिवासी दिवस की बधाई, बताया इस वजह से भाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ के लोग


राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है. एहतियात के तौर पर राजभवन के सभी स्टाफ की कोरोना जांच करवाई जा रही है. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास, स्वास्थ्य मंत्री के बंगले, गृहमंत्री के बंगले, खाद्य मंत्री के आवास तक कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. स्टाफ से कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 385 नए कोरोना मरीज मिले, राजनांदगांव में ITBP जवानों में फैला संक्रमण


नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना की चपेट में हैं, उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं, इससे पहले पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और गौरीशंकर अग्रवाल में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.


WATCH LIVE TV: