CM बघेल ने दी आदिवासी दिवस की बधाई, बताया इस वजह से भाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ के लोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh725636

CM बघेल ने दी आदिवासी दिवस की बधाई, बताया इस वजह से भाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ के लोग

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय की कुल जनसंख्या 32 प्रतिशत है. आदिवासियों का संपूर्ण विकास हो सके, इसलिए राज्य के दूर-दराज इलाको पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

फोटो साभार: छत्तीसगढ़ सीएम ट्विटर

रायपुर: पूरे देश में 'विश्व आदिवासी दिवस' आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि राज्य के लोग सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि यहां का आदिवासी समुदाय काफी समृद्ध है. इनकी खुद की भाषा और संस्कृति है. साथ ही यहां का आदिवासी समुदाय समाज के निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. 

 

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय की कुल जनसंख्या 32 प्रतिशत है. आदिवासियों का संपूर्ण विकास हो सके, इसलिए राज्य के दूर-दराज इलाकों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी आगे बढ़ सकें, इसलिए उन्हें विकास के सारे अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यही कारण है कि छत्तीसगढ राज्य देश में आदिवासी समुदाय को अधिकार देने के मामले में सबसे आगे है.

सीएम ने कहा कि राज्य में आदिवासी समुदाय लगातार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं. राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजातियों के विकास और हित को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने बीते डेढ़ साल में कई अहम फैसले लिए हैं.

CG: 'विश्व आदिवासी दिवस' पर नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन, वी़डियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CM करेंगे चर्चा

आपको बता दें कि हर वर्ष 'विश्व आदिवासी दिवस' के मौके पर छत्तीसगढ़ के इंडर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल होते थे. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते यह आयोजन नहीं किया जा रहा है. हालांकि ब्लॉक स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रमों का आयोजन जरूर किया जा रहा है.

Watch Live TV-

Trending news