भोपाल: मध्य प्रदेश में वैक्सीन का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज सुबह 11 बजे कोरोना वैक्सीन फ्लाइट से पहुंचेगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसके लिए तैयारियां भी कर ली गईं हैं. खबर के मुताबिक राजधानी भोपाल में 11:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से 9400 वैक्सीन, इंदौर में 4:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से  15200 जबलपुर में 6:10 बजे Spicejet से 15100 और ग्वालियर में 14 जनवरी को रेफ्रिजरेटेड वैन से 10950 कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी. इसके बाद वैक्सीन को दूसरे जिलों में भेज दिया जाएगा. वहीं, 15 जनवरी तक संबंधित जिलों में पहुंचा दिया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैला गाने पर हिरण का डांस, कुलांचे भरते आया नजर, देखें VIDEO 


16 जनवरी से प्रदेश भर में टीकाकरण शुरू होगा. इस दौरान 9 से 5 बजे के बीच 1149 केन्द्रों पर टीका लगेगा. इनमें 302 केन्द्रों की निगरानी सीधे भारत सरकार की तरफ से की जाएगी. पहले चरण में एक हफ्ते के दौरान  4 लाख 16 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा.


टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसएमएस भेजा जाएगा. इसके अलावा जो मैसेज के बाद भी नहीं पहुंचेंगे. उनके लिए मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत हितग्राहियों को फोन कर टीका लगवाने के लिए बुलाया जाएगा.


VIDEO: हाथी को डंडे से मार रहा था, पलटा हाथी तो उल्टे पैर खेत में दौड़ने लगा


वहीं, पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण किया जाएगा. जबकि सीएम के अलावा सभी मंत्री तीसरे चरण वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लगवाएंगे. इसक बात की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी. 


जिस पोल्ट्री फार्म से महेंद्र सिंह धोनी लेते थे कड़कनाथ के चूजे, वहां भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराया 


युवक की नौकरी की राह में रोड़ा बन गई मिर्जापुर वेब सीरीज, जानिए पूरा मामला​


WATCH LIVE TV-