रतलाम: नोटबंदी को लेकर देशभर में जहां लोग पैसे के लिए हलकान हैं, शादी-ब्याह से लेकर कई बड़े आयोजन रुके पड़े हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में मध्य प्रदेश के रतलाम में दो परिवारों ने एक हज़ार रुपये में शादी कर मिसाल पेश की है। घरातियों ने चाय पिलाकर बारातियों का स्वागत किया।


दरअसल कपिल राठौर और अंतिम्बाला की शादी दो दिनों पहले तय हुई थी। लेकिन नोटबंदी होने से दोनों की शादी कैसे होगी इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।


ऐसे में दोनों परिवारों ने आपसी रज़ामंदी से चाय पिलाकर शादी करने का फैसला किया।


दूल्हे-दुल्हन ने कालिका माता मंदिर में सात फेरे लेकर शादी की रस्म पूरी कीं और दुल्हन के परिवार ने बारात को चाय पिलाकर विदा किया।


ख़ास बात ये रही कि शादी कीड्रेस भी बेहद साधारण थी। इस अनोखी शादी को ग्रामीण भी सराह रहे हैं।


दूल्हे कपिल राठौर का कहना है कि दोनों परिवार इस शादी से खुश हैं।