Telegram Third Party Verification: टेलीग्राम ने अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट किया है और एक नया थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन सिस्टम पेश किया है. इसका मकसद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर होने वाले स्कैम्स और गलत सूचनाओं के बचाना है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Telegram Safety Features: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है. करोड़ों की संख्या में यूजर्स इस ऐप को यूज करते हैं. कंपनी भी यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब टेलीग्राम ने अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट किया है और एक नया थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन सिस्टम पेश किया है. इसका मकसद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर होने वाले स्कैम्स और गलत सूचनाओं के बचाना है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
सुरक्षा की अतिरिक्त परत
यह नया वेरिफिकेशन सिस्मट ऑफिशियल थर्ड-पार्टी सर्विसिस को यूजर अकाउंट और चैट्स को यूनिक वेरिफिकेशन आइकन असाइन करने की सुविधा देता है. यह सिस्टम खासतौर पर जानी-मानी हस्तियों और संगठनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह टेलीग्राम के मौजूदा वेरिफिकेशन प्रोसेस के अलावा सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है. यह यूजर्स को यूनिक लोगो डिस्प्ले करने की सुविधा देगा, जिससे यूजर्स आसानी से वेरिफाइड सरकारी एजेंसियों, बिजनेस और विश्वसनीय न्यूज सोर्स को आइडेंटिफाई कर पाएंगे और उनसे बातचीत कर पाएंगे.
टेलीग्राम ने क्या कहा
टेलीग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि "थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन वेरिफाइड चेकमार्क्स से बिल्कुल अलग है, जिन्हें टेलीग्राम पब्लिक फिगर्स और ऑर्गनाइजेशंस को प्रदान करता है. टेलीग्राम ने इस बात पर जोर दिया कि यह वेरिफिकेशन यूजर्स को उन व्यक्तियों और सेवाओं की प्रामाणिकता की पुष्टि करने में सक्षम बनाता है जिनके साथ वे जुड़ते हैं. कंपनी का मानना है कि इससे टेलीग्राम इकोसिस्टम के अंदर यूजर सेफ्टी और विश्वास में काफी सुधार होगा."
यह भी पढ़ें - रूम हीटर चलाते समय कमरे में क्यों रखें पानी से भरी बाल्टी, जान लें इसका फायदा
थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन का क्या मतलब है?
थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन का मकसद यूजर्स के लिए उन लोगों और सेवाओं की पुष्टि करना आसान बनाना है जिनसे वे कॉन्टैक्ट करते हैं और जिनके साथ वे बातचीत करते हैं. अगर आपके मन में किसी चैट के स्टेटस के बारे में कोई सवाल है तो ज्यादा जानकारी जानने के लिए उसकी प्रोफाइल खोल सकते हैं या उसको वेरिफाई करने के लिए बॉट से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - चुपके से खाली हो जाएगा अकाउंट, जानें क्या है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जो UPI यूजर्स को करता है टारगेट, कैसे बचें
इससे यूजर्स को क्या फायदा होगा?
फेक अकाउंट से बचाव - इसकी मदद से आप आसानी से पहचान पाएंगे कि आप किससे बात कर रहे हैं. इससे जाली खातों यानी फेक अकाउंट्स से बचाव होगा.
सही जानकारी - इससे आपको सही जानकारी मिलेगी क्योंकि अब आप यह जान जाएंगे कि जो जानकारी आपको मिल रही है, वह सही सोर्स से मिल रही है या नहीं.
सुरक्षित बातचीत - आप सुरक्षित महसूस करके बातचीत कर पाएंगे क्योंकि आपको पता होगा कि आप किसके साथ बात कर रहे हैं.