Love Jihad Case in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह से एक बार फिर लव जिहाद का सननीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़की को इसका शिकार बनाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, हिंदुवादी संगठनों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला


दरअसल, महीने भर पहले दमोह के देहात थाना इलाके से एक स्कूली छात्रा गायब हो गई. परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देहात थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल के अलावा लापता नाबालिग की तलाश कर रही थी. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस बीच पीड़ित परिवार यानी लापता छात्रा के परिजनों को दमोह के मारुताल इलाके के एक वर्ग विषेष के लड़के के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पीड़ित परिवार ने हिंदुवादी संगठनों से संपर्क किया. इसके बाद मामले में सक्रियता दिखाते हुए हिन्दू नेताओं ने पुलिस से बात की. हिन्दू नेताओं के मुताबिक, पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन उन लोगों ने अपने स्तर पर जब पता लगाया तो लड़की के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने पुलिस को बताया. इसके बाद देहात थाना पुलिस ने दिल्ली जाकर लडक़ी को बरामद किया है.


हिंद वर्ग के लोग भी थे शामिल 


जब नाबालिग लड़की दमोह आई तो उसने जो जानकारी दी उसने सबको सन्न कर दिया. पीड़ित परिवार और हिन्दू नेताओं के मुताबिक इस नाबालिग को शहबाज नाम का युवक स्कूल से उठाकर ले गया. शहबाज महीने भर से लड़की को दिल्ली में रखे था. लड़की ने जब अपने परिजनों को बताया कि शहबाज के साथ उसके अपहरण में दो और लोग शामिल थे जो कि हिन्दू वर्ग से ही हैं. मामले में जो तथ्य सामने आए उसके मुताबिक शहबाज ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसे लेकर वो भाग गया.


फिलहाल नाबालिग लड़की से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महीने भर नाबालिग को क्या क्या प्रताड़नाएं दी गई. वहीं, इस लव जिहाद के मामले के सामने आने के बाद से हिन्दू संगठन पुलिस से नाराज हैं. हिंदू संगठनों का आरोप है कि यदि हिन्दू संगठन सक्रिय नहीं होते तो पुलिस नाबालिग की गुमशुदगी को ठंडे बस्ते में डाले थे. अब जब नाबालिग बरामद हुई तो पुलिस के होश में भी उड़ गए हैं. हिंदू संगठनों के मुताबिक, ये मामला महज गुमशुदगी का नहीं निकला, बल्कि अपहरण और लव जिहाद का सामने आया है.


तीनों आरोपी फरार


इलाके के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस की तलाश में लड़की को दिल्ली से दस्तयाब किया गया है, पीड़ित लड़की ने जो बयान दिए हैं उस आधार पर शहबाज और दो अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. अभी तीनों आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है और पुलिस लड़की के बयानों के आधार पर हर एंगल से जांच कर रही है.


रिपोर्ट- महेंद्र दुबे सागर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!