सहेली के रिश्तेदार ने धमकाकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो, फिर उसके दो दोस्तों ने भी किया अमानवीय कृत्य
gwalior news: ग्वालियर में एक छात्रा के साथ उसके सहेली के रिश्तेदार और दो अन्य लोगों ने कई बार दुष्कर्म किया . आरोपियों ने धमकी देकर वीडियो बनाए और छात्रा को छह महीने तक प्रताड़ित किया.
MP Crime News: ग्वालियर के मुरार इलाके में एक 21 साल की बीए की छात्रा के साथ उसके सहेली के रिश्तेदार और दो अन्य दोस्तों ने दुष्कर्म किया. मार्च में सहेली के रिश्तेदार सिद्धार्थ ने छात्रा से कमरे में गलत हरकत की, धमकी देकर दुष्कर्म किया. वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल किया गया. इसके बाद सिद्धार्थ के 2 दोस्त राजा और दीपक ने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और छह महीने तक प्रताड़ित किया. आरोपियों ने छात्रा से पैसे भी लिए और गर्भपात की गोलियां दीं. ऐसे में परेशान छात्रा ने परिजनों के साथ मुरार थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
हत्या से पहले कई बार देखी 'दृश्यम', पति और प्रेमी ने महिला को ठिकाने लगाया, कई दिनों तक रही लापता
जानिए पूरा मामला?
दरअसल 21 साल की छात्रा अपनी सहेली के घर जाया करती थी. मार्च में छात्रा अपनी सहेली के घर गई थी.सहेली के रिश्तेदार सिद्धार्थ से भी उसकी दोस्ती थी. छात्रा तो घर पर नहीं मिली, उसका रिश्तेदार सिद्धार्थ घर पर था. वह छात्रा को कमरे में ले गया. यहां उसके साथ गलत हरकत करने लगा. छात्रा ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने छात्रा का वीडियो भी बना लिया. फिर सिद्धार्थ ने अपने दोस्त राजा से मुलाकात कराई. राजा ने भी धमकाकर उसका शोषण किया. इतना ही नहीं इनके तीसरे दोस्त दीपक पचौरी ने भी छात्रा के साथ गलत काम किया.
मामले में आरोप है कि तीनों छात्रा को छह महीने से प्रताड़ित कर रहे थे. छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देते थे. इन तीनों आरोपियों ने छात्रा से करीब 20 हजार रुपए भी लिए हैं. इसके बाद और रुपयों की मांग की. छात्रा जब गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराने के लिए गोलियां खिला दी. अंत में आरोपिओं से परेशान छात्रा जब दोपहर में थाने पहुंची तो मुरार थाने का स्टाफ सुबह से रात तक एफआईआर टालता रहा. जिसके बाद आधी रात के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उसकी शिकायत पर रिपोर्ट लिखी गई.
रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत (ग्वालियर)