शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक! ठेका कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, CCTV फुटेज से पुलिस के भी उड़े होश
Shahdol News: शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. हाल ही में, माफियाओं ने जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों पर जानलेवा हमले किए. देवलौंद थाना क्षेत्र में हुए हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 12 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.
Sand mafia attacked in Shahdol: शहडोल में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पटवारी और ASI की कुचल कर हत्या के बाद अब जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं. ऐसा माफियाओं के आतंक का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रेत माफियाओं के गुर्गे शासकीय रेत ठेकेदारों, निजी वाहनों और चेकपोस्ट नाकों पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों पर फायर कर जानलेवा हमला कर रहे हैं. यह घटना शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुखाड़ से सामने आई है. इस पूरे मामले में शहडोल पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 12 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर 20 से अधिक अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. आपको बता दें कि माफिया का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.
चालाकी पड़ी भारी, भाई को नर्सिंग एग्जाम में पास कराने के चक्कर में जेल पहुंचा भाई
ग्वालियर में सचिव की काली करतूत: छात्राओं को रास्ते में रोककर दिखाता था अश्लील वीडियो, गिरफ्तार
देवलौंद थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं का उत्पात
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सुखाड़ में, शहडोल में रेत का ठेका लिए ग्लोबल सहकार कंपनी का चेकपोस्ट नाका बनाया गया है. बीते दिन 40 से अधिक रेत माफिया हथियार से लैस होकर ठेकेदार के निजी वाहनों और चेकपोस्ट नाकों पर तोड़फोड़ करते हुए हवाई फायर कर ठेकेदार के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में रेत ठेकेदार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका उपचार जारी है.
माफियाओं के आतंक का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रेत माफियाओं के गुर्गे शासकीय रेत ठेकेदारों, निजी वाहनों और चेकपोस्ट नाकों पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों पर हवाई फायर कर जानलेवा हमला कर रहे हैं. इस पूरे मामले में शहडोल पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 12 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर 20 से अधिक अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
रेत माफियाओं का बढ़ता आतंक
आपको बता दें कि शहडोल जिले में मुख्य रूप से देवलौंद और ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफियाओं का आतंक देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस क्षेत्र में रेत माफियाओं ने रेत की कार्रवाई करने गए एक पुलिस अधिकारी (ASI) और एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. अब जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र चतुर्वेद (शहडोल)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!