सब्जी के दाम को लेकर हुए विवाद ने ली जान, सिंगरौली में ट्रैक्टर से कुचलकर वनरक्षक की हत्या
Singrauli News: सिंगरौली में सब्जी के दाम को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे दिन सब्जी विक्रेता कमलेश साकेत ने वनरक्षक शीतल सिंह की हत्या कर दी.
MP News: सिंगरौली जिले में वन विभाग के वनरक्षक शीतल सिंह की हत्या कर दी गई. आरोपी कमलेश साकेत ने एक साप्ताहिक बाजार विवाद के बाद गुस्से में ट्रैक्टर से शीतल सिंह को कुचल दिया और घसीटा. घटना चितरंगी के बनिया नाला दरबारी के पास हुई. कमलेश साकेत सब्जी का व्यापारी है और यह घटना कल सब्जी के भाव को लेकर हुए विवाद के चलते हुई. शीतल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है.
हत्या से पहले कई बार देखी 'दृश्यम', पति और प्रेमी ने महिला को ठिकाने लगाया, कई दिनों तक रही लापता
क्या है पूरा मामला?
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरौली वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक शीतल सिंह की हत्या ट्रैक्टर से कुचलकर और घसीटकर की गई. इस घटना को झखरावल निवासी कमलेश साकेत ने अंजाम दिया. यह घटना चितरंगी के बनिया नाला दरबारी के पास हुई. आरोपी कमलेश साकेत साप्ताहिक बाजार गीर में सब्जी का व्यापार करता था. कल सब्जी के भाव को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. उसी रंजिश के चलते आज आरोपी ने वनरक्षक शीतल सिंह को ड्यूटी पर जाते समय ट्रैक्टर से कुचलकर घसीटा, जिससे वनरक्षक की मौत हो गई. आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सब्जी के दाम को लेकर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या का आरोपी कमलेश साकेत साप्ताहिक बाजार में सब्जी का कारोबार करता है. सोमवार को वनरक्षक शीतल सिंह सब्जी खरीदने वहां गया था, जहां दाम को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद से कमलेश आक्रोशित था और रंजिश के चलते शीतल सिंह पर नजर रख रहा था. मंगलवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच जब वनरक्षक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी चितरंगी के बनिया नाला दरबारी इलाके के पास कमलेश ने वनरक्षक शीतल सिंह को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी. मामले में आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर कमलेश साकेत की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.