MP News: विदिशा में छात्रा से दरिंदगी, डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट; 80 साल का बुजुर्ग भी आरोपी
MP News: मध्य प्रदेश के सिरोंज में 13 वर्षीय किशोरी के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के 6 महीने बाद मामला सामने आया और पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती है.
Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से किशोरी के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां 13 साल की किशोरी के साथ शर्मशार हरकत की गई. जून में किशोरी 6 माह की गर्भवती थी, और इस बारे में परिवार को जानकारी मिलने पर पुलिस में शिकायत की गई. पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाबूलाल और घनश्याम नाम के आरोपी फरार थे. एक महीने पहले बाबूलाल की गिरफ्तारी के बाद, गुरुवार रात को पांचवे आरोपी घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीओपी मनीष राज ने मामले की पुष्टि की और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
गड्ढों के दर्द की दवा 'झंडू बाम', कांग्रेस ने राहगीरों को लगाई मरहम, बुरहानपुर में अनोखा प्रदर्शन
12 गायों की मौत और टोस्ट फैक्ट्री सील, आखिर कैसे चली गई मवेशियों की जान?
पथरिया थाना क्षेत्र में दुराचार की घटना
दरअसल, जिले के सिरोंज तहसील के अंतर्गत पथरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. जहां पर 13 वर्षीय किशोरी को स्कूल जाने के दौरान पांच उम्र दराज आरोपियों द्वारा जबरदस्ती पकड़ कर उसके साथ दुराचार किया गया था. जून माह में किशोरी जब 6 माह के गर्भ से थी तब परिवार को इसके बारे में जानकारी लगी और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. मामला गंभीर देख पुलिस ने 3 आरोपियों अंसार, पन्नालाल, परसादी लाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाबूलाल और घनश्याम फरार चल रहे थे. करीब 1 महीने पहले बाबूलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आरोपियों में एक आरोपी 80 साल का बुजुर्ग भी है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गुरुवार देर रात किशोरी को प्रसव पीड़ा होने पर विदिशा जिला अस्पताल के प्रस्तुति वार्ड में भर्ती कराया गया और मीडिया के सामने मामला आया. तब पुलिस ने पांचवे आरोपी घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता का बयान
वहीं, इस मामले में पीड़ित बच्ची का कहना है कि वह स्कूल के लिए जा रही थी तो दुकान पर वह चीज लेने के लिए रुकी. तब आरोपियों द्वारा हाथ पकड़कर उसकी दुकान में खींच लिया गया और उसके साथ बारी-बारी से सभी पांच लोगों ने दुष्कृत्य किया.
एसडीओपी का बयान और गिरफ्तारी
इस मामले में एसडीओपी मनीष राज का कहना है कि दुष्कर्म के 6 माह बाद पीड़िता थाने में शिकायत करने आई थी, जिसमें विभिन्न धाराओं के साथ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब बच्ची के जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली तो पुलिस एक्शन में आई और तुरंत ही पांचवे आरोपी को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट: दीपेश शाह (विदिशा)