भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे 16 उम्मीदवारों पर हत्या और 24 पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं तो 20 उम्मीदवार महिला उत्पीड़न के मामलों में नामजद हैं. यह आंकड़ा सोमवार को एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और इलेक्शन वॉच ने जारी किया. चुनाव लड़ रहे 2716 उम्मीदवारों के नामांकन के साथ संलग्न हलफनामों का विश्लेषण किए जाने के बाद पाया गया है कि इस बार 417 उम्मीदवारों (17 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 295 (11 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 16 उम्मीदवारों पर हत्या, 24 पर हत्या के प्रयास, 6 उम्मीदवारों पर अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. 20 उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार के मामले दर्ज हैं.


बीजेपी के सबसे ज्यादा
राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें से 108 और कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधों के मामले भाजपा से कहीं ज्यादा हैं.


656 उम्मीदवार करोड़पति
उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति का विश्लेषण कर बताया गया है कि चुनाव मैदान में उतरे 656 उम्मीदवार करोड़पति हैं. सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा के संजय पाठक हैं, जिनकी संपत्ति 2 अरब 95 करोड़ रुपये से ज्यादा है. भाजपा के 179 और कांग्रेस के 52 करोड़पति उम्मीदवार गरीबों का भला करने के दावे के साथ मैदान में उतरे हैं.