दतिया: गोंदन थाना क्षेत्र के चिरगई  गांव में एक दलित परिवार पर हथियार बंद दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटा. बाद में पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दी गई. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने दबंगों को खदेड़ा और उनकी तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Video: फटाफट अंदाज में देखिए आज दिनभर की 30 बड़ी खबरें


ग्रामीणों को आता देख दबंग मौके से भाग निकले. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दो सगे भाई संदीप और मैथली दोहरे को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस वारदात के पीछे दो साल पहले हुए विवाद को वजह बताया गया है. 


क्यों की गई मारपीट
घायल संदीप ने बताया कि उसके छोटे भाई का मजदूरी के पैसों को लेकर साल 2018 में विवाद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.आरोपी पक्ष राजीनामा का दवाब बना रहा था. जब राजीनामा करने से मना किया तो पवन यादव, कल्लू यादव, अनुज यादव, राघवेंद्र यादव, अशुल यादव समेत 12 लोग आए और मारपीट कर दी. पीड़ित संदीप ने बताया कि दबंगों ने उसके घर में आग भी लगा दी.


ये भी पढ़ें: डॉक्टरों ने युवक को मृत बताया, पोस्मार्टम के लिए ले गए तो चल रही थी सांस, गुस्साए परिजनों ने काटा बवाल


ये भी पढ़ें: शादी के 8 साल बाद बेटा चाहता था दूसरी शादी करना, मां-बाप ने बहू के नाम की प्रॉपर्टी


WATCH LIVE TV