नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हुए नक्सली हमले के बारे में बताते हुए जिले के एसपी भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए. मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में हुए इस नक्सली हमले में दूरदर्शन का एक कैमरामैन सहित दो पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव जब मीडिया को इस पूरी घटना के बारे में बता रहे थे तब वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और अपनी फोर्स के जवानों के शहीद होने का दर्द उनकी आंखों और आवाज से छलका उठा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक पल्लव ने बताया, ' पिछले 15 दिन से यहां देश विदेश के न्यूज चैनल आ रहे थे. मीडियाकर्मी लोगों से पूछ रहे थे कि कैसे इलाके में विकास कार्य हो रहे हैं. गांव वाले शासन से जुड़ रहे थे. गांववालों की 10 दिन से पिटाई की जा रही थी. उसके बाद भी गांव वाले सड़क को काटने को तैयार नहीं हुए. यहां एक घटना में जनप्रतिनिधि की भी हत्या की कोशिश हुई. मीडियाकर्मी कैमरामैन राजेंद्र साहू की पिन प्वाइंट पर हत्या की गई. दो रिपोर्टर अपनी जान बचाने के लिए 150 मीटर तक रेंग कर गए. जब पास आकर उन्हें मारने की कोशिश हुई तो..(रोते हुए) मेरा एक सहायक आरक्षक उनपर कूद गया. हमारे दो जवान शहीद हुए है, एक सब इंस्पेक्टर शहीद हुआ है और एक कॉन्सटेबल शहीद हुआ है.' 


अरनपुर थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के मुताबिक घटना दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया जंगलों के पास की है. यह इलाका अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. बता दें दूरदर्शन का यह क्रू एक कार्यक्रम शूट करने के सिलसिले में दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र नजदीक ही नीलावाया जंगलों में गया था, जहां पर उन्हें कुछ लोग मिले. क्रू मेम्बर्स ने जैसे ही इन लोगों से कुछ पूछा तो उन्हें पता चला कि वे सभी नक्सली हैं. 


 



दो पुलिसकर्मियों की भी मौत
नक्सलियों को जैसे ही पता चला कि यह क्रू दूरदर्शन से आया है तो नक्सलियों ने उन पर अचानक ही हमला कर दिया. जिसमें क्रू के साथ मौजूद कैमरामैन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही हमले में दो सेना के जवानों की भी मौत हो गई है.



दो अन्य घायल
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा रेंज के डीआई पी सुंदराज ने बताया कि 'अरनपुर में पेट्रोलिंग के दौरान हुए नक्सली हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दूरदर्शन के एक कैमरामैन की इस हमले में मौत हो गई. वहीं दो लोग हादमें में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.'