भोपाल: वैश्विक महामारी Coronavirus से बचने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर चल रहे देशव्‍यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान मध्‍यप्रदेश पुलिस बल द्वारा धैर्य पूर्वक किए जा रहे कर्तव्‍य निर्वहन की पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने सराहना की है. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि मध्‍यप्रदेश पुलिस अपनी गौरवशाली पंरपरा को कायम रखेगी और कर्तव्‍यपरायणता की बदौलत प्रदेश को इस संकट से उबारने में सफल होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढें- MP में Covid-19 से दूसरी मौत, इंदौर में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम


पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, रेल पुलिस अधीक्षकों, विशेष सशस्‍त्र बल के सेनानियों एवं थाना प्रभारियों को अर्ध शासकीय पत्र लिखकर हौसला अफजाई की है. उन्‍होंने कहा है लॉकडाउन के दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं की अबाध्‍य पूर्ति, बीमार लोगों को बिना देरी स्‍वास्‍थ सेवा मुहैया कराना, असंगठित श्रमिक एवं अन्‍य जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि सेवाएं मुहैया कराने में पुलिस, विशेष सशस्‍त्र बल एवं होमगार्ड के जवानों की भूमिका सबसे महत्‍वपूर्ण है. 


पुलिस की इन सभी इकाइयों के जवान दिन-रात अथक मेहनत कर इस भूमिका का बखूबी ढंग से निर्वहन भी कर रहे हैं. उन्‍होंने पुलिस बल के जवानों से अपील की है कि इसी समर्पण भाव से कार्य कर लॉकडाउन के शेष दिवसों में भी जनता की सेवा करते रहें, ताकि देश व प्रदेश को कोराना के संकट से बचाया जा सके.


सुरक्षा मानकों को कड़ाई से पालन करने पर जोर
पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पुलिस जवानों से यह भी कहा है कि अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संबंधित सुरक्षा मानाकों का कड़ाई से पालन करें. उन्‍होंने जवानों से अपील की है कि सुरक्षा मानकों को न केवल स्‍वयं अपनाएं अपितु अपने परिवारजनों को भी इसके लिए जागरूक कर सुरक्षात्‍मक उपाय सुनिश्चित करें. 


विवेक जौहरी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाए जा रहे वाहनों, कार्य स्‍थालों, मैस, बैरिक इत्‍यादि स्‍थानों को भी बेहतर ढंग से सेनेटाइज रखने पर  विशेष जोर दिया है. उन्‍होंने कहा है हम स्‍वस्‍थ रह कर ही भली-भांति देश की सेवा कर सकते हैं.


Watch LIVE TV-